अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह को लोकसभा चुनाव में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
लोक सभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने तथा निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आईटी एप्लीकेशन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पैरा ओलंपियन तथा अर्जुन अवॉर्डी जगसीर सिंह को जिले का नया जिला इलेक्शन आइकॉन नियुक्त किया गया है। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमनाथ दीक्षित ने जारी किए आदेश में बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर सक्षम स्तर पर अनुमोदन उपरान्त जगसीर सिंह जिला इलेक्शन आइकॉन नियुक्त किए गए है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जिला इलेक्शन आइकन के पोस्टर, ऑडियो और वीडियो संदेश जारी कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जगसीर सिंह गुआंगज़ौ (चीन) में आयोजित पहले एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *