एसकेडी में तीरंदाजों का जलवा, 15 जिलों के 500 निशानेबाजों ने साधा लक्ष्य

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ की धरती इन दिनों खेल कौशल और निशानेबाजी के जौहर की साक्षी बनी, जब श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय (एसकेडी) ने तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट ओपन आर्चरी टूर्नामेंट की मेज़बानी की। प्रदेश के 15 जिलों से आए 500 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने निशानों से न केवल पदक जीते, बल्कि तीरंदाजी में राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखी। टूर्नामेंट में पहली बार नकद पुरस्कारों की सौगात ने आयोजकों की प्रतिबद्धता और खिलाड़ियों की प्रतिभा को नया आयाम दिया।
मुख्य अतिथि एएसपी व राजस्थान आर्चरी एसोसिएशन के लीगल कमेटी अध्यक्ष जनेश तंवर, एडीएम उम्मेदी लाल मीणा, राजस्थान आर्चरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव गौड़, राजस्थान स्टेट ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव सुरेन्द्र गुर्जर, श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, व्यापार संघ अध्यक्ष पदम् जैन, नीलकंठ महादेव सेवा समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुभाष बंसल, समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल, हेमंत गोयल आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की संभावनाएं भी जताईं। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा व स्पोर्टस डायरेक्टर प्रो. डॉ. रविंदर सिंह सुमल ने अतिथियों का बुक्के व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।


एएसपी जनेश तंवर ने कहा कि तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट ओपन आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन एसकेडी यूनिवर्सिटी के सहयोग का करवाया गया है इसके लिए विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करता हूं। तंवर ने खिलाड़ियों से मुखातिब होकर कहा कि इस खेल में मानसिक द्रढ़ता और एकाग्रता की आवश्यकता होती है। इसमें करीब ढाई लाख रूपये की राशि के नकद सान्त्वना पुरस्कार वितरित किये गए हैं। विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं ओर परिसर के मद्देनजर भविष्य में यहाँ राष्ट्रीय स्तर की आर्चरी प्रतियोगिताएं आयोजित हों इसके लिए प्रयास करेंगे।
एडीएम उम्मेदी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान स्टेट ओपन आर्चरी टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा सहित विश्वविद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ। 15 जिलों के खिलाडियों ने यहाँ भाग लिया है, ये खिलाडी भविष्य में ओर अच्छा प्रदर्शन करेंगे ऐसी शुभकामनायें देता हूँ।


श्री गुरु गोबिंद सिंह.चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से लेकर आयोजन को सफलतम शिखर तक पहुँचाने में एएसपी जनेश तंवर की महतवपूर्ण भूमिका रही है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ है कि इस प्रतियोगिता में नकद इनाम दिए गए है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की प्रथम शुरुआत हनुमानगढ़ जिले से हुई है। 10 साल की बालिका ने यहाँ गोल्ड मैडल प्राप्त किया है, यह बहुत ही गौरव की बात है। जब ऐसे बच्चे यहाँ तैयार हो रहे हैं तो निश्चित रूप से तीरंदाजी का भविष्य बहुत ही उज्जवल है। भविष्य में यहाँ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी इसके लिए भी प्रयासरत रहेंगे।
निदेशक डॉ. रविंदर सिंह सुमल ने बताया कि हनुमानगढ़ में एसकेडी यूनिवर्सिटी में ऐसा आयोजन होना कहीं ना कहीं यूनिवर्सिटी के खेलों के प्रति प्रतिबद्धता और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की पहल को दर्शाता है। अन्य जिलों की तुलना में हनुमानगढ़ के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रशासक संजीव शर्मा, गजेन्द्र कुमार, अजय गोदारा, अजय वर्मा, नवदीप सिंह, विकास किश्नावा, अमन कुमार की महतवपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *