



भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
दिल्ली के गाजियाबाद में 20 से 22 मार्च तक इण्डियन पैरा कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय पैरा कबड्डी चौंपियनशिप में राजस्थान की पैरा कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
राज्य स्तरीय पैरा कबड्डी टीम के इंचार्ज अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि राजस्थान की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं बिहार जैसी दिग्गज टीमों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र बनाम राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान उपविजेता बना और ₹41,000 की नगद इनामी राशि प्राप्त की।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूरे भारत से 16 राज्यों की जोन स्तर पर विजेता टीमों के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पद्मश्री एवं पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक तथा राष्ट्रीय पैरा कबड्डी संघ की अध्यक्ष देविका मलिक के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान के उपविजेता बनने से पूरी टीम में उत्साह और जोश भर गया। हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ।
काबिलेगौर है, फाइनल से पहले राजस्थान टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों के लिए उत्तम भोजन, उत्कृष्ट ट्रेनिंग एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई। यह शिविर पुलिसकर्मी एवं एनआईएस कोच सुनील सामरिया के निर्देशन में आयोजित हुआ। टीम को सहयोग देने के लिए शहीद स्मारक हनुमानगढ़ के संस्थापक एडवोकेट शंकर सोनी एवं राही फाउंडेशन ने बड़ी भूमिका निभाई। अंबेडकर भवन ने भी इस पहल में योगदान दिया। खिलाड़ियों को ईथन स्पोर्ट्स द्वारा ट्रैकसूट एवं खेल किट वितरित किए गए। टीम के मैनेजर योगेश कुमावत और सहायक कोच लखबीर सिंह ने भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। योगेश कुमावत ने बताया कि हनुमानगढ़ में पूरी टीम का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को सराहा जाएगा।
ये हैं राजस्थान टीम के खिलाड़ी: हनुमानगढ़ से गुरप्रीत सिंह, चेतराम, पंकज, मदन, श्रीगंगानगर से लोकराम, जालौर से तगाराम, बाड़मेर से भीयाराम, उदयपुर से मनीष, अजमेर से नरेंद्र, जयपुर से दीपचंद, साहिद अली, रामावतार।


