भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हनुमानगढ़ मूल के दो नेताओं को एक ही सीट पर जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने अल्पंख्यक आयोग के राज्य स्तरीय सदस्य हरदीप सिंह चहल और राजपाल बेनीवाल को दिल्ली की बाबरपुर सीट के लिए कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। खास बात है कि चहल जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हैं तथा जयपुर ही रहते हैं जबकि बेनीवाल मूलतः हनुमानगढ़ जिले के गांव पीरकामड़िया के रहने वाले हैं और राजधानी जयपुर रहते हैं। चहल और बेनीवाल ने पार्टी आलाकमान का आभार प्रकट किया है।