बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा को ‘साहित्य भूषण सम्मान’ और सृष्टि झा को ‘बाल एवं तरुण रत्न पुरस्कार’

भटनेर पोस्ट साहित्य डेस्क.
हनुमानगढ़ के वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा और गुड डे डिफेंस न्यू सैनिक स्कूल की छात्रा सृष्टि झा को राष्टीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। देश की लब्धप्रतिष्ठ साहित्यिक संस्था इंडिया नेटबुक्स बीपीए फाउंडेशन की ओर से एक मार्च को दिल्ली में प्रस्तावित समारोह में बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा को ‘साहित्य भूषण सम्मान’ और नौवीं कक्षा में अध्ययनरत सृष्टि झा को ‘बाल एवं तरुण रत्न पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा।
गौरतलब है कि दीनदयाल शर्मा राजस्थानी और हिंदी के लब्धप्रतिष्ठ बाल साहित्यकार हैं। इनकी रचनाएं देश के विभिन्न राज्यों के पाठ्यक्रम में शामिल हैं। वहीं, सृष्टि झा पत्रकार गोपाल झा व कॉलेज व्याख्याता निराला झा की इकलौती संतान हैं। सृष्टि झा अध्ययन के साथ साहित्य में दिलचस्पी रखती हैं और रचनात्मक कार्यों में इनका अधिक रुझान रहता है।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *