बार संघ चुनाव: इन दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

image description

भटनेर पोस्ट लीगल डेस्क.
बार संघ हनुमानगढ़ के चुनाव में कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। नामांकन वापसी का समय बीतने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट मदनलाल पारीक ने इसका एलान किया। उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों पर नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर दो-दो नामांकन जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन दर्ज हुआ। सोमवार दोपहर तक कोषाध्यक्ष पद के लिए शालू रानी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके चलते कोषाध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर लोकेश शर्मा दाधीच को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी मदनलाल पारीक, आयुक्त राजेन्द्र मोटयार, सहायक निर्वाचन अधिकारी कानाराम, प्रीतपाल, रामानंद बोहरा, तरसेम सिद्ध और दिनेश कुमार राव ने पद की गरिमा और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राजीव शर्मा और लोकेश शर्मा के निर्विरोध निर्वाचन से अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है। राजीव शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता जोधा सिंह भाटी के जूनियर हैं, जबकि लोकेश शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता शकुंतला भाटी के जूनियर हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी मदनलाल पारीक ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नरेन्द्रपाल सिंह माली, भगवान दास रोहिल्ला और जितेन्द्र कुमार सारस्वत के बीच मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए प्रतीक मिढा और पवन कुमार गौतम के बीच चुनाव होगा। महासचिव पद के लिए प्रकाशचन्द्र रोझ और हेमराज वधवा के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
मतदान 13 दिसंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपन्न होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। बार संघ के इस चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह और सक्रियता देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *