कचरा प्लांट के पास बैठकर अखबार पढ़ेंगे वार्ड 12 के वाशिंदे

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 12 में नगरपरिषद की ओर से अर्द्धभूमिगत कचरा पात्र लगाने का काम शुरू हुआ। करीब 25 लाख की लागत का यह प्रोजेक्ट शहर में महज आठ जगहों पर लगाए गए हैं जिनमें वार्ड नंबर 12 भी एक है। पार्षद तरुण विजय के प्रयासों से शुरू हुए इस कार्य के लिए वार्डवासियों में खुशी की लहर है। पार्षद तरुण विजय ने सोमवार को प्रोजेक्ट की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि आसपास मीट की दुकानें होने से कुछ दिक्कतें थीं लेकिन अब अर्द्धभूमिगत कचरा पात्र लगाने से गंदगी की समस्या दूर हो जाएगी। पार्षद तरुण विजय ने कहाकि वार्डवासियों के लिए यह अनूठी सौगात है। लोग कचरा डालने आएंगे और पास में नगरपरिषद की ओर से नियमित अखबार मंगवाए जाएंगे ताकि कचरा डालने वाले यहां पर बैठकर अखबार भी पढ़ सकें। इस मौके पर शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता, डॉ. देवीलाल वर्मा, शेरसिंह लांबा, कृष्णलाल सांखला, नौरंगलाल सांखला आदि मौजूद थे। सबने वार्ड नंबर 12 में अर्द्धभूमिगत कचरा पात्र लगाने पर पार्षद तरुण विजय के प्रयासों की सराहना की। वहीं, पार्षद तरुण विजय ने इसके लिए विधायक गणेशराज बंसल, प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा, निवर्तमान सभापति सुमित रणवां आदि का आभार जताया।


फिनलैण्ड से आई है मशीन
जागृति फाउंडेशन के अनिल त्रिपाठी ने बताया कि कचरा पात्र रूपी यह अत्याधुनिक मशीन फिनलैंड से आयातित है। लंदन में रहने वाले त्रिपाठी ने इसके लिए डेनमार्क में प्रशिक्षण लिया है। त्रिपाठी ने बताया कि अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र की खासियत है कि इसमें तीन हजार लीटर और करीब साढ़े बारह हजार किवंटल कचरा रखने की क्षमता है। इससे किसी तरह का वायु प्रदूषण नहीं होता। पास में बैठकर अखबार पढ़ने की सुविधा दी जाती है। पूरे देश में अब तक करीब 400 जगहों पर यह अत्याधुनिक कचरा पात्र लगाए गए हैं जबकि हनुमानगढ़ में अब तक 8 कचरा पात्र लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *