भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ नगरपरिषद सहित राज्य के 49 निकाय संस्थाओं में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। स्वायतशासन विभाग के डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने इस आशय को लेकर आदेश जारी किए। इसके तहत हनुमानगढ़ नगरपरिषद में एडीएम उम्मेदीलाल मीणा को प्रशासक नियुक्त किया गया है। आदेश के मुताबिक, निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल 25 नवंबर को पूर्ण हो रहा है। राज्य सरकार कार्यकाल पूर्ण होने की तिथि से नए बोर्ड के गठन तक प्रशासक लगाने का आदेश जारी करती है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उम्मेदीलाल मीणा व्यवहारकुशल और दक्ष प्रशासक माने जाते हैं। हनुमानगढ़ एडीएम के अलावा अब वे नगरपरिषद में प्रशासक का दायित्व भी निभाएंगे।