भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाले कॉन्सेप्ट क्लासेज में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय साइंसेचेंप स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कान्सेप्ट क्लासेज के डायरेक्टर ललित भटेजा ने बताया कि क्षेत्र के मेधावी स्टूडेंट्स के लिए जंक्शन स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज में पूर्णतया निःशुल्क पढऩे का यह सुनहरा मौका है। इसके लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी 6 अक्टूबर यानी रविवार को बहुप्रतीक्षित ‘टैलेंट रिवार्ड एग्जामिनेशन कॉन्सेप्ट साइंस चैंप’ स्कॉलरशिप एग्जाम-2025 का आयोजन हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन में किया जाएगा। कक्षा 7 से 12 तक के छात्र-छात्राएं इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए छात्र-छात्राओं को तैयारी का पूर्वाभ्यास करने और व्यापक स्तर पर आकलन करने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के जरिए मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।
मैनेजिंग हैड श्रवण यादव ने बताया कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्णतया निःशुल्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान के हेल्पलाइन नम्बर 98750-17955 पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस परीक्षा के माध्यम से नकद पुरस्कार जीतने के साथ ही कॉन्सेप्ट क्लासेज में पूर्णतया निःशुल्क पढऩे का मौका भी मिलेगा