भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
भटनेर किंग्स क्लब की बैठक 22 सितंबर को जिला मुख्यालय पर हुई। इसमें सदस्यों ने बड़ा फैसला किया। सर्वसम्मति से किसान आंदोलन को समर्थन देने का फैसला किया गया। इसके तहत भटनेर किंग्स क्लब के सदस्य 26 सितंबर को कलक्टर कार्यालय के सामने धरना दे रहे किसानों का समर्थन करने जाएंगे। भटनेर किंग्स क्लब के इतिहास में पहली बार होगा जब क्लब के सदस्य इस तरह के अभियान का समर्थन करते नजर आएंगे।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि प्राइवेट कॉलेज संगठन व भटनेर किंग्स क्लब संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ को अपना समर्थन दिया है। अगर फसलों की सरकारी खरीद नहीं हुई तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा। किसानों की मांग पूरी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि किसान खुशहाल होगा तो देश में खुशहाली आएगी। किसानों की फसलें सरकारी भाव पर नहीं खरीदने से उन्हें लाखों रुपए की चपत लग रही है। जबकि किसानों को पिछली बार नरमें की फसल से भी काफी नुकसान हुआ था।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि किसान ही एक ऐसा वर्ग है जो पूरे देश का पेट भरने का काम करता है। ऐसे में आज किसान खुद सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर है। यह उचित नहीं है। अगर सरकार ने किसानों की जायज मांगों पर गौर नहीं किया तो भटनेर किंग्स भी उनके साथ आंदोलन में शिरकत करेगा।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि चुनाव के वक्त राजनीतिक दलों के नेता किसानों से एमएसपी ही नहीं उचित मूल्य देने का वादा भी कर लेते हैं। लेकिन इसके बाद की हकीकत सबके सामने है। जिले की मंडियों में हालात ऐसे बने हुए हैं कि किसी फसल की एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई है। इससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। जिले में मूंग, धान, बाजरा, मूंगफली सहित खरीफ की अन्य फसलों की एमएसपी पर खरीद शुरू करने की मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे है। मगर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। 26 सितम्बर को होने वाली महापंचायत में भटनेर किंग्स का पूरा सहयोग रहेगा। भटनेर किंग्स क्लब यूथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम ने कहा कि एमएसपी व वर्तमान प्राइवेट भाव में 2000 रुपए तक का फर्क आ रहा है। ऐसे स्थिति में एमसपी पर खरीद नहीं हुई तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। इस मौके पर राज तिवारी, सतनाम सिंह, सतविंदर सिंह, प्रगट सिंह, आशीष सक्सेना, करण गर्ग, मनप्रीत सिंह, पवन राठी, गजेंद्र दाधीच, योगेश कुमावत, हरि चारण, प्रमोद गोदारा, जयंत बंसल, संदीप सिंह, विशाल मुद्गिल, सोनू गजरा, अक्षय दामिनी, पंकज अमलानी, पुनीत जैन इत्यादि मौजूद रहे।