भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
कार्य में निरंतरता और संघर्ष का परिणाम हमेशा सुखद ही होता है। गुलाबी नगरी जयपुर में हुए फैडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स (फोरम) के इवेंटस्थान में ऐसा ही देखने को मिला। यहां कोरियोग्राफर पवन कुमार के मैजिशियन डांस ग्रुप को बेस्ट डांस ट्रूप का अवॉर्ड मिला। वहीं, एंकर अभि को बेस्ट एंकर (मेल) अवॉर्ड से नवाजा गया।
इवेंटस्थान की अवॉर्ड सेरेमनी में इवेंट सेक्टर में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लगभग 100 इवेंट मैनेजर्स को फोरम अवॉर्डस से सम्मानित भी किया गया। कोरियोग्राफर पवन कुमार 24 वर्षों से साल से इवेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे। कई सेलेब्रिटीज के साथ मंच साझा कर चुके हैं। इन्होंने कई युवा कलाकारों को मंच देकर रोजगार प्रदान किया। इससे पहले भी कई अवॉर्ड्स मिल चुके है।
एंकर अभि ने बताया कि इवेंटस्थान में अवॉर्ड मिलना खुशी की बात है। यह एक तरह से एनर्जी प्रदान करने वाला है। कई सेलेब्रिटीज के लिए काम कर चुके हैं। इन्हें नेशनल लेवल पर बेस्ट मिस्टर बीयर्ड अवॉर्ड भी प्राप्त हो चुका है। इस मौके पर हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजेश खट्टर, एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी और इंडिया आइडल फेम पीयूष पंवार मौजूद रहे।