भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
भजनलाल सरकार के लिए चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पहला उप चुनाव हारने के बाद लोकसभा चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा। अब फिर छह सीटों पर उप चुनाव हैं। सरकार के गले से ‘हार’ उतारने के लिए मशक्कत जारी है। इस बीच, विधायकों की नाराजगी से सरकार सांसत में है।
भाजपा विधायक रामबिलास मीणा ने सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी। बताया जा रहा है कि मीणा ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की थी और क्षेत्र में अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर कहा था। इस दौरान खर्रा की बातों से आहत होकर विधायक मीणा ने उन्हें खरी-खरी सुनाई थी। मंगलवार यानी 3 सितंबर को विधायक मीणा का गुस्सा मीडिया के सामने आ गया। बकौल विधायक मीणा, ‘लगता नहीं कि राज्य में सरकार बदली है। वही ढर्रा, वही अंदाज। कोई सुनने के लिए तैयार नहीं। क्षेत्र में जेईएन-एईएन लगाने के लिए चार बार मंत्री से मिला लेकिन कोई सुनवाई नहीं। ऐसे मंत्रियों के भरोसे सरकार आम जनता में साख नहीं बना पाएगी।’
लालसोट से बीजेपी विधायक रामबिलास मीणा बोले-‘सिर्फ मेरी समस्या नहीं है। कमोबेश सभी विधायक काम न होने से दुःखी हैं, आहत हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। मेरी नगरपालिका में अधिकारी नहीं हैं। जनता का काम नहीं हो रहा है। चार बार मंत्री से मिला। कोई सुनने को तैयार नहीं।’ काबिलेगौर है, बीजेपी विधायक पहले भी सरकार की कार्यशैली से नाराजगी जता चुके हैं।