हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आया संदेश, जानिए…. क्या ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हनुमानगढ़ वासियों के लिए संदेश भेजा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि 12 जुलाई, 2024 को हनुमानगढ़ जिला अपना स्थापना दिवस मना रहा है। यह जिले की समृद्ध संस्कृति के प्रदर्शन, गौरवशाली इतिहास एवं विकास की यात्रा का स्मरण करने एवं भविष्य के लिए संकल्प लेने का शुभ अवसर है। शर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ की धरती प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता की गौरवशाली गाथा कहती है। कालीबंगा की खुदाई से प्राप्त अवशेष बताते हैं कि यह धरा सदियों से सभ्यता और संस्कृति का पालन का पालना रही है। यह धरती अपने आप में विरासत समेटे हुए है। यहां का भटनेर किला हमारे पूर्वजों के शौर्य एवं पराक्रम का साक्षी बनकर खड़ा है। इस किले ने विदेशी आक्रांताओं को रोकने के लिए एक मजबूत दीवार का काम किया है। हनुमानगढ़ के मंदिर, स्मारक और शिल्प इसकी कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करते है। गोगामेड़ी स्थित गोगाजी का मंदिर हम सबकी आस्था का धाम है। यह हमें लोक देवता गोगाजी की वीरता और गोरक्षा के लिए दिए गए उनके बलिदान किया दिलाता है।
मुख्यमंत्री ने सन्देश में कहा है कि राज्य सरकार जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कृत-संकल्प है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हनुमानगढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे के विकास में नए आयाम स्थापित करे और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरे। यहां के बाशिंदों की कड़ी मेहनत उद्यमशीलता से जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यहां की उपजाऊ भूमि और मेहनती किसान हर साल अच्छी फसल पैदा कर प्रदेश के विकास में अहम योगदान दे रहे है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने संदेश में कहा कि हनुमानगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर मैं जिले के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही, इस लक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफलता की कामना करता हूं। आशा है, आने वाले वर्षों में यह जिला विकास की नई बुलंदियां छूएगा। उल्लेखनीय है कि जिले का गठन 12 जुलाई, 1994 को गंगानगर जिले से राज्य के 31वें जिले के रूप में हुआ था। इसलिए 12 जुलाई को प्रतिवर्ष जिला स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *