भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ में नया मोड़ आ गया जब कलक्टर के निर्देश पर सहकारिता विभाग के डीआर की ओर से हटाए गए निर्वाचन अधिकारी सुरजाराम बिश्नोई ने साल 2024 से 2028 के लिए नई कार्यकारिणी का एलान कर दिया। सुरजाराम बिश्नोई की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 10 मई को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चुनाव संपन्न करवाए गए हैं। इसके तहत अध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों पर एक-एक आवेदन आए। इस तरह सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया।
जिला क्रिकेट संघ की ओर से नियुक्त चुनाव अधिकारी सुरजाराम बिश्नोई के मुताबिक, कार्यकारिणी में मनीष धारणियां सचिव, विक्रम सिंह ओलख वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. प्रदीप सहारण, राज कुमार चौधरी, महेदं्र पाल सिंह व राजेंद्र प्रसाद सैनी उपाध्यक्ष, राजीव गोदारा कोषाध्यक्ष, मनोज गोदारा, राकेश मटोरिया, रामविलास चोयल व दयाराम संयुक्त सचिव तथा पंकज को आयोजना समिति सचिव निर्वाचित किया गया। अध्यक्ष पद के लिए किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
गौरतलब है कि जिला क्रिकेट संघ की निवर्तमान कार्यकारिणी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए क्रिकेटप्रेमियों ने कलक्टर से शिकायत की थी। कलक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद अधिकारी ने डीसीए की ओर से नियुक्त चुनाव अधिकारी सुरजाराम बिश्नोई को हटा दिया था और सहकारिता विभाग की अधिकारी मंजू सहारण को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। चुनाव अधिकारी मंजू सहारण ने संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी कर 1 जून को मतदान करवाने का एलान किया था। इस बीच, मौजूदा टीम ने निर्वाचन की घोषणा कर दी।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने भले शिकायतों पर एक्शन लेते हुए सुरजाराम बिश्नोई को चुनाव अधिकारी पद से हटा दिया और सहकारिता विभाग के अधिकारी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया लेकिन सुरजाराम बिश्नोई ने प्रशासनिक आदेशों से बेपरवाह होकर स्वघोषित चुनाव कार्यक्रम को जारी रखा और आखिरकार निर्वाचन की घोषणा कर दी।
कानून का खिलवाड़, सुरजाराम पर दर्ज हो मुकदमा: गौरव जैन
क्रिकेटप्रेमी व गोल्डन क्लब के सचिव गौरव जैन ने चुनाव परिणाम को अवैध बताया है। उन्होंने कहाकि इससे साबित हो गया कि निवर्तमान कार्यकारिणी के अगुवा लोग पद, प्रतिष्ठा और निजी हितों के लिए जिला क्रिकेट क्लब से जुड़े हुए हैं, क्रिकेट और प्रतिभाओं से इनका कोई मतलब नहीं। गौरव जैन ने कहाकि जब प्रशासन के आदेश की पालना नहीं हुई, हटाए गए चुनाव अधिकारी को चुनाव करवाने का अधिकार कैसे मिल गया। प्रशासन को चाहिए कि कानून को धत्ता बताकर चुनाव करवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए और नियमानुसार कार्रवाई करे। गौरव जैन के मुताबिक, इस घटनाक्रम से जाहिर हो गया कि जन सेवा का दम भरने वालों के मन में पदलोलुपता है और कुछ नहीं। ऐसे लोग बेनकाब हो गए हैं।
क्रिकेट और प्रतिभाओं के लिए काम करेंगे: मनीष धारणियां
डीसीए की ओर से नियुक्त चुनाव अधिकारी सुरजाराम बिश्नोई द्वारा निर्वाचन की घोषणा के बाद सचिव मनीष धारणियां ने कहाकि नियमानुसार चुनाव करवाने के लिए चुनाव अधिकारी बधाई के पात्र हैं। नई टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ हनुमानगढ़ जिले में क्रिकेट का बेहतर माहौल बनाने और प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहाकि चुनाव के दौरान छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं, इसे भूलकर क्रिकेट के हित में बेहतर काम करने की जरूरत है। जिला क्लब में प्रशिक्षण केंद्र संचालित है, एक और प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने पर विचार किया जाएगा। धारणियां ने कहाकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से जिले की प्रतिभाओं को समुचित सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता होगी।