एनपीएस का ये रहा रिजल्ट, क्या बोले डायरेक्टर अजय गर्ग ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित एनपीएस स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के समस्त अव्वल रहे विद्यार्थियों का डायरेक्टर अजय कुमार गर्ग, विद्यालय प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया, प्रिंसिपल जसविंदर कौर सोढ़ी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। प्रिंसिपल जसविंदर कौर सोढ़ी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा कुमकुम ने 12वीं कॉमर्स में 92 प्रतिशत, तनिष्का ने 88.8 प्रतिशत, प्रिंस ने 87.2 प्रतिशत, दक्ष ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। किसी के साथ कक्षा 12 में आयशा 93, रुचिका ने 88.4 ,समीर ने 88.2, लालिमा ने 87.2, राधिका ने 84 फीसद, हिमांशी, कल्पना, जय श्री ,अनीशा, पीयूष, संचय, राशि ने अव्वल स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। निदेशक अजय कुमार गर्ग ने समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *