






भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जंक्शन स्थित जिला क्रिकेट क्लब के बैडमिंटन हॉल में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, उद्योगपति सुनील चमड़िया, प्रगतिशील किसान एवं युवा उद्योगपति परमात्मा सिंह खोसा तथा राजस्थान बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव के.के. शर्मा रहे, अध्यक्षता जिला सचिव नरेंद्र खिलेरी ने की। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उद्घाटन मैच खेलकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विशेष सहयोग सीएट टायर का रहा।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि समाज में अनुशासन, एकता और आपसी सद्भाव की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ जैसे शहरों में इस प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करता है और यह जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। विधायक बंसल ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर खेलों का प्रचार-प्रसार ही राज्य के खेल भविष्य को मजबूत बनाएगा।

उद्योगपति सुनील चमड़िया ने कहा कि खेल किसी भी व्यक्ति के जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास लाते हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग और खेल, दोनों में समर्पण और मेहनत की एक समान भूमिका होती है। चमड़िया ने जिला बैडमिंटन संघ को ऐसी उत्कृष्ट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

उद्योगपति परमात्मा सिंह खोसा ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ी जब एक मंच पर खेलते हैं, तो खेल की असली भावना प्रकट होती है। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ की धरती अब केवल कृषि में ही नहीं, बल्कि खेलों में भी अपना परचम लहराने की क्षमता रखती है। खोसा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहकर मैदानों की ओर रुख करें और अपने भीतर छिपी खेल प्रतिभा को पहचानें।

राजस्थान बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव के.के. शर्मा ने कहा कि राज्य स्तर की यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए भी तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि संघ का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें बेहतर मंच प्रदान करना है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला सचिव नरेंद्र खिलेरी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 14 नवंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 650 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले ही दिन 100 से अधिक रोमांचक मुकाबले संपन्न हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष राजपुरोहित ने किया। आयोजन को सफल बनाने में स्टेट एम्पायर धर्मराज, विनोद स्वामी, विनोद जांदू, सुधीर गहलोत, संजय बिश्नोई, कार्तिक, रूपदेव सहित आयोजन समिति के सदस्यों का अहम योगदान रहा। स्वागत व्यवस्था में संदीप बिश्नोई, विकास शर्मा, रतन सोनी एवं खेल अधिकारी प्रतिनिधि ओम सैन का विशेष सहयोग रहा।




