






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की अन्तरमहाविद्यालय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में रयान कॉलेज, हनुमानगढ़ की छात्रा निकिता ने 53 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता रही। महाविद्यालय डी.पी.ई. सुनील प्रजापत ने बताया कि यह प्रतियोगिता डी.ए.वी. कॉलेज, श्रीगंगानगर में आयोजित हुई। छात्रा के महाविद्यालय आगमन पर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित तथा उप-प्राचार्य अनिल शर्मा ने निकिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






