







भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ में क्रिकेट का जुनून चरम पर है। भटनेर किंग्स क्लब द्वारा आयोजित भटनेर प्रीमियर लीग सीजन-6 ने जिले की खेल संस्कृति में नई ऊर्जा भर दी है। 12 टीमों और 168 खिलाड़ियों की भागीदारी ने इसे जिले का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बना दिया है। दर्शक हर मैच में रोमांचक पलों के गवाह बन रहे हैं, जहां बल्लेबाजों के चौके-छक्के और गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी ने जोश दोगुना कर दिया। हर मुकाबले में खिलाड़ियों ने उम्दा खेल से दर्शकों का दिल जीता। टूर्नामेंट अब खेल महाकुंभ का रूप ले चुका है और फाइनल मुकाबले का इंतजार हर किसी को बेसब्री से है।

इस बार का सीजन बेहद खास है क्योंकि इसमें 12 टीमों के 168 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट 2 अक्टूबर तक चलेगा और दर्शकों को सबसे रोमांचक पल 2 अक्टूबर को देखने को मिलेगा, जब फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आयोजन समिति का कहना है कि खिलाड़ियों के जोश और जनता के अपार समर्थन ने इस आयोजन को जिले का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट बना दिया है।

दिन के पहले मुकाबले में हरी एण्ड अनिल लॉयन्स और गिल्होत्रा एण्ड संदीप स्मेशर्स आमने-सामने हुए। गिल्होत्रा एण्ड संदीप स्मेशर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी और गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ ने टीम को जीत दिलाई। इस जीत ने टूर्नामेंट में उनकी स्थिति को और मजबूत कर दिया।

दूसरे मुकाबले में सतनाम एण्ड गौरू मास्टर्स और जैंकी एण्ड महक बैक पैंथर्स के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दर्शकों ने सांसें थामकर हर ओवर देखा। अंततः सतनाम एण्ड गौरू मास्टर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए 13 रन से जीत दर्ज की। टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार तालमेल का परिचय दिया।

तीसरे मुकाबले में आशीष एण्ड मनप्रीत वॉरियर्स का सामना सत्ती एण्ड गौरव राइजिंग स्टार्स से हुआ। इस मैच में सत्ती एण्ड गौरव राइजिंग स्टार्स ने अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बल पर 6 विकेट से जीत हासिल की। टीम के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका और बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा बेहद सहजता से किया।

दिन के चौथे और अंतिम मुकाबले में कपिल एण्ड सुनील स्ट्राईक्स और हरी एण्ड अनिल लॉयन्स आमने-सामने हुए। हरी एण्ड अनिल लॉयन्स ने इस बार अपने पिछले मैच की हार से सबक लेते हुए जबरदस्त वापसी की और 6 विकेट से जीत दर्ज की। दर्शकों ने खिलाड़ियों के हर शॉट पर जमकर तालियां बजाई और उत्साहवर्धन किया।

मैचों के दौरान मैदान में मौजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित मैदान पर पहुंचे और क्रिकेट का लुत्फ उठाया। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है।

भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिन्दल ने कहा कि भटनेर प्रीमियर लीग अब सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं रहा, बल्कि जिले का खेल महाकुंभ बन चुका है। हर साल इसका स्तर और लोकप्रियता बढ़ रही है। इस साल का सीजन खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए बेहद रोमांचक साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल खेल की प्रतियोगिता को बढ़ावा देना है, बल्कि मानसिक तनाव को कम करते हुए जीवन के हर उम्र के पड़ाव में खेलों से जुड़े रहना है। दर्शक 2 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर आशीष विजय, कुलभूषण जिन्दल, सतनाम सिंह, कपिल गोयल, गुरप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, आर.के. नंदा, योगेश गुप्ता, विशाल मुदगिल, प्रगट सिंह, अजय शर्मा, हरि चारण, राजेश अरोड़ा, गौरव बेनीवाल, योगेश कुमावत, मनप्रीत सिंह, सुनील नंदा, संदीप चौधरी, महक गर्ग, करण गर्ग, खुशनीत, अनिल नैन, गौरव ढूढाणी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


