





भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
खेल जगत में एक बार फिर हनुमानगढ़ का नाम गौरव से ऊँचा उठा है। एसडी बिहाणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीगंगानगर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित अंतरमहाविद्यालय महिला बेसबॉल प्रतियोगिता में रयान कॉलेज, हनुमानगढ़ की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। फाइनल मुकाबले में रयान कॉलेज की टीम ने महर्षि दयानंद स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, रायसिंहनगर को 14-1 के भारी अंतर से हराकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही छात्राओं ने न केवल अपनी मेहनत और लगन का प्रमाण दिया, बल्कि जिले और कॉलेज का मान भी बढ़ाया।

महाविद्यालय के डीपीई सुनील प्रजापति ने बताया कि इससे पूर्व भी महिला वर्ग की सॉफ्टबॉल चौंपियनशिप में रयान कॉलेज की टीम ने विजेता बनकर उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने कह, ‘हमारी छात्राओं ने लगातार दो बड़े खिताब जीतकर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि जुनून और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। यह उपलब्धि सभी खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और टीम भावना का परिणाम है।’

विजेता टीम का कॉलेज परिसर में स्वागत किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर करणवीर चौधरी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, ‘यह पल केवल रयान कॉलेज का ही नहीं बल्कि पूरे हनुमानगढ़ जिले का गौरव है। बेटियों ने यह साबित किया है कि अवसर और सही मार्गदर्शन मिलने पर वे किसी भी क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता दर्ज करा सकती हैं। हमें गर्व है कि हमारी छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।’

प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने इस अवसर पर कहा, ‘यह जीत हमारे लिए केवल खेल की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह बेटियों की मेहनत, आत्मविश्वास और लगन का परिणाम है। इस सफलता ने यह संदेश दिया है कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं और छात्राओं को इससे जो अवसर और अनुभव मिलते हैं, वे उनके जीवन को नई दिशा देते हैं। मैं सभी खिलाड़ियों और उनके मार्गदर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’

उपप्राचार्य अनिल शर्मा ने भी टीम की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं का यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है, बल्कि उनके व्यक्तित्व और आत्मविश्वास का भी निर्माण होता है।

डीपीई सुनील प्रजापति ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने हमेशा खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देने का प्रयास किया है। हमारी टीम ने जिस समर्पण और खेल कौशल का परिचय दिया है, वह काबिले-तारीफ है। भविष्य में भी कॉलेज का प्रयास रहेगा कि छात्राओं को और अधिक संसाधन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का नाम रोशन कर सकें।

प्रतियोगिता में रयान कॉलेज की छात्राओं ने शुरू से ही आक्रामक और संतुलित खेल दिखाया। फाइनल मैच में टीम ने विपक्षी महाविद्यालय पर एकतरफा दबाव बनाए रखा और शानदार रन जुटाए। निर्णायक क्षणों पर खिलाड़ियों ने बेहतरीन रणनीति और टीमवर्क का प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर कॉलेज परिसर में जश्न का माहौल रहा। छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। विजेता टीम की यह जीत केवल खेल उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह संदेश भी है कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा सकती हैं। यह जीत हनुमानगढ़ जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।




