




भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में खेल भावना तथा भाईचारे को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भटनेर किंग्स क्लब द्वारा आयोजित भटनेर प्रीमियर लीग यानी बीपीएल-6 का शुभारंभ रविवार यानी 28 सितंबर को बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के खेल मैदान में राष्ट्रगान के साथ हुआ। खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह के बीच शुरू हुए इस महाकुंभ ने जिले की खेल संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान की।

मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत शर्मा उपस्थित रहे। क्लब के संरक्षक आशीष विजय, संरक्षक अदरीस खान एवं अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। मंच संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष दारा सिंह ने किया।

इस बार का सीजन खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें 12 टीमों के 168 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खेला जाएगा और रोमांचक फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को होगा। आयोजन समिति का कहना है कि खिलाड़ियों के उत्साह और जनता के समर्थन के चलते यह आयोजन अब जिले का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट बन चुका है।
पहले ही दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए जिनमें खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा। विशाल-प्रगट हार्ड हीटर ने अजय-करन ब्लास्टर्स को 30 रन से हराया। कपिल-सुनील स्ट्राइकर्स ने गुरप्रीत-योगेश किंग्स को 3 रन से मात दी। राज-काकू फायरबर्ड्स ने कुलभूषण-खुशनीत 11 स्टार्स को 5 विकेट से हराया, जबकि गिलोत्रा-संदीप स्मैशर्स ने हरी-अनिल लाइंस को शिकस्त देकर अपनी जीत दर्ज की। इन मैचों में हर चौका-छक्का और विकेट ने दर्शकों का रोमांच कई गुना बढ़ा दिया।

विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाते हैं। इस तरह के आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।

प्राइवेट कॉलेजेस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहा है। इस मैदान से निकलने वाले खिलाड़ी भविष्य में जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

क्लब संरक्षक आशीष विजय ने कहा कि भटनेर प्रीमियर लीग का मकसद सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को नशामुक्त और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करना भी है। संरक्षक अदरीस खान ने कहा कि यह आयोजन हर वर्ष खिलाड़ियों में नई ऊर्जा भरता है और जिले की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने इसे भाईचारे का महाकुंभ बताते हुए कहा कि आज 12 टीमें और 168 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं, यह अपने आप में ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है।

भटनेर प्रीमियर लीग पिछले 5 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है और अब यह केवल क्रिकेट का टूर्नामेंट ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक बन चुकी है। मैदान में उमड़े जनसमूह ने इस आयोजन को खेलों का पर्व बना दिया है।

विशेष बात यह रही कि भटनेर किंग्स क्लब ने इस बार समाजसेवा से भी इसे जोड़ा है। क्लब ने निक्षय मित्र बनकर छह टीबी रोगियों को अगले छह माह तक पोषण किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। आयोजकों ने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल आयोजन को समाजहित से जोड़ना ही हमारा उद्देश्य है। यदि समाज के संगठन इस प्रकार जिम्मेदारी निभाएं तो टीबी उन्मूलन का लक्ष्य जल्दी हासिल किया जा सकता है।

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत शर्मा ने कहा कि भटनेर प्रीमियर लीग-6 ने यह साबित कर दिया है कि यह सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल, समाजसेवा, भाईचारे और एकता का जीवंत प्रतीक बन चुका है। खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों के समर्थन से यह आयोजन आने वाले वर्षों में भी जिले की खेल परंपरा को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।



