






भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ की चार बेटियों ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अपने दमदार राउंडहाउस किक और सटीक पंच कॉम्बिनेशन से विरोधियों को चित कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया। इन विजेताओं ने अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।

डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल की वृंदा गुप्ता और सृष्टि चौधरी ने आक्रामक शैली में लगातार स्पिनिंग बैक किक से प्रतिद्वंद्वियों को अंक लेने का मौका ही नहीं दिया। वृंदा के प्रदर्शन की खासियत रही उनका ‘ब्लॉक एंड काउंटर अटैक’, जिससे उन्होंने हर राउंड में बढ़त बनाए रखी।

वहीं सेठ राधा कृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की अर्चना और वहीदा ने निर्णायक मुकाबलों में अपने आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल का लोहा मनवाया। उनके सटीक फ्रंट किक और साइड किक ने विपक्षियों को बैकफुट पर धकेल दिया।
अन्य विजेताओं में सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल की एकता कंवर ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया, जबकि शबा खान (सेठ राधा कृष्ण विद्यालय) और खुशबू (डीएवी सैंटनरी) ने कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया।

प्रतियोगिता संगरिया के ढाबा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई, जहां बेटियों ने अपने जज़्बे और खेल कौशल से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। खास बात यह रही कि स्वर्ण पदक विजेता वृंदा गुप्ता के पिता आदित्य गुप्ता खुद ताइक्वांडो के ब्लैक बेल्ट धारक और लोकप्रिय कोच हैं। उनकी कोचिंग की छाप वृंदा के हर मूवमेंट और आत्मविश्वास में साफ झलकी।





