





भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
महिला खिलाड़ियों की भागीदारी को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अस्मिता वुशू लीग का समापन समारोह 29 अगस्त को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय वुशू संघ के नेतृत्व में, राजस्थान वुशू संघ, हनुमानगढ़ वुशू संघ और रोटरी क्लब हनुमानगढ़ विजन के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित की गई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऐश्वर्य गुप्ता, रेयान कॉलेज डायरेक्टर करणवीर चौधरी, रोटरी से अश्विनी गर्ग आशु, समाजसेवी रूपिन्द्र सिंह बराड़, रोटरी क्लब विजन अध्यक्ष आशीष गुप्ता, राजस्थान वुशू कोच राजेश कुमार टेलर, राजस्थान वुशू संघ अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, सचिव ममता वर्मा, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह और अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष मित्तली अग्रवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ वुशू संघ अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने की।

सचिव शंकर सिंह नरूका व हेमन्त गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 340 छात्राओं ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने अपने दमखम और कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किए। 22 किलो भार वर्ग में सुरभी (चूरू), 24 किलो में रमनदीप (गंगानगर), 26 किलो में समीक्षा शर्मा (चूरू), 28 किलो में विधि (झुंझुनू), 30 किलो में कीर्तिका (गंगानगर), 32 किलो में वंशवी (गंगानगर), 34 किलो में जश्नदीप (गंगानगर), 36 किलो में मानसी अग्रवाल (जयपुर), 39 किलो में तनवी (चुरू), 42 किलो में अंशिका (चुरू), 45 किलो में निरीक्षा नरूका (हनुमानगढ़), 48 किलो में चौरी (गंगानगर), 52 किलो में अवनी भाटी (जयपुर), 56 किलो में निकिता (जयपुर) तथा 60 किलो भार वर्ग में कविशका (गंगानगर) ने स्वर्ण पदक जीते। इसी के साथ चैम्पियन ट्रॉफी जयपुर व उपविजेता हनुमानगढ़ व तृतीय स्थान पर गंगानगर रहा। विजेता खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऐश्वर्य गुप्ता ने कहा कि खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम ही नहीं है बल्कि यह मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और वुशू जैसे मार्शल आर्ट्स से आत्मरक्षा और आत्मविश्वास दोनों विकसित होते हैं।

रेयान कॉलेज संस्थापक करणवीर चौधरी ने कहा कि ग्रामीण और छोटे शहरों की बेटियों का खेलों में आगे आना गर्व की बात है। ऐसे आयोजन निश्चित ही प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे।
रोटरी क्लब विजन अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि बच्चों को खेलों से जोड़ना समाज और राष्ट्र दोनों के लिए लाभकारी है। खेलों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराइयों से दूर रहती है।

हनुमानगढ़ वुशू संघ अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस लीग का उद्देश्य बेटियों को खेल के प्रति जागरूक करना और उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। राजस्थान वुशू कोच राजेश कुमार टेलर कहा कि हनुमानगढ़ वुशू संघ निरंतर प्रयासरत है कि जिले की बेटियाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे निरंतर अभ्यास करें, अनुशासन और समर्पण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

प्रतियोगिता में शामिल बालिकाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ी अपने साथियों का उत्साहवर्धन करती रहीं और स्टेडियम तालियों से गूंजता रहा। कई अभिभावक भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे। अंत में सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह के अंत में जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह और हेमन्त गोयल ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

समापन समारोह में कुणाल गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन विनीत गर्ग, हर्षित सोनी, मोहनीश बहल, रिंकल गर्ग, विकास पारीक, शालू बंसल, आशु गर्ग, अतुल गुम्बर, अनिल सिहाग, एडवोकेट राजीव चौधरी , राजेश खीचड़, मृगेंद्र पाल सिंह , विक्रम तंवर , विकास शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर मंजीत कुमार वर्मा और जगदीश खीचड़ शामिल रहे।


