भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष पद पर मुहर लगा दी है। पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व मंत्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा दिया गया है। एआईसीसी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, जूली को नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा सौंपा गया है। काबिलेगौर है कि जूली अलवर ग्रामीण से विधायक हैं और राज्य की राजनीति में दलित नेता की छवि बनाने में कामयाब रहे हैं। हनुमानगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष और गोविद सिंह डोटासरा को प्रदेशाध्यक्ष बनाए रखने पर खुशी जताते हुए कहाकि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी और जूली मजबूत विपक्ष तैयार कर सरकार पर अंकुश रखने में सफल होंगे।