भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
नागरिक सुरक्षा मंच द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्त अभियान तीसरे दिन सूरतगढ़ रोड स्थित किसान पार्क पहुंचा। मंच सचिव आशीष गौतम के मुताबिक, युवाओं और संस्थाओं का समर्थन अभियान को मिल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोग सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग से सहमत होकर साथ आ रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर 12 और मक्कासर के युवाओं ने व्यक्तिगत तौर पर साथ आकर अभियान को समर्थन दिया। हाउसिंग बोर्ड निवासी एडवोकेट सचिन कारयानी बताते हैं कि आशीष गौतम लगातार कई वर्षों से नशे के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहे है। उनके द्वारा उठाई गई इस आवाज को समर्थन देने के लिए वो अपने युवा साथियों के साथ आए हैं। मयंक कौशिक कहते है कि नशे के खिलाफ़ सभी को साथ आना चाहिए ताकि इस मांग को बल मिले जिससे प्रशासन और सरकार को मांग को मानना पड़े। हम इस लड़ाई में हम अपनी टीम के साथ साथ खड़े हैं। किसान नेता जस्सू मक्कासर के मुताबिक, चिट्टे का नशा गांव-गांव गली-गली बिक रहा है। युवाओं की मौत हो चुकी है, कोई सुध लेने वाला नहीं है। आशीष गौतम ने लड़ाई लड़ने का साहस किया है, अब जरूरत है इस अभियान को मजबूत करने की। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निखिल सिंह शेखावत, विनेश सिंह भाटी, तुषार कौशिक, मनी सिद्धू, हरगोविंद सिंह, मनप्रीत सिंह, संदीप जोईया, आकाश जोशी व निशांत अली इत्यादि मौजूद रहे।