





भटनेर पोस्ट डेस्क.
सेवा भारती हनुमानगढ़ का वार्षिकोत्सव जंक्शन स्थित जाट भवन में उत्साहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव थे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा भारती के महामंत्री रेणु पाठक उपस्थित रहे। सेवा भारती जोधपुर प्रांत अध्यक्ष नंदलाल भाटी, भाजपा नेता अमित चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, समाजसेविका सुनीता अग्रवाल और मनीषा सिंगला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक भवानी शंकर शर्मा ने की।

समारोह की शुरुआत मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद जिलाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवा भारती का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों, विशेषकर स्लम क्षेत्रों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों तक शिक्षा और संस्कार पहुंचाना है।
जिला मंत्री नरेश कुमार ने गत वर्ष के सेवा कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संगठन ने सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा, बच्चों को साक्षर बनाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सेवा भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन द्वारा स्लम क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार एक प्रेरणादायक कार्य है। उन्होंने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले बच्चों की प्रतिभा को पहचानना और उसे निखारना समाज के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इसी भावना से सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते रहें।

मुख्य वक्ता रेणु पाठक ने कहा कि सेवा भारती केवल सेवा का नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आंदोलन है। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं को और अधिक समर्पण व निष्ठा के साथ सेवा कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुति से हुई। इसके बाद देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिनसे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। बच्चों की प्रतिभा और प्रस्तुति को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का मैडल व स्मृति चिन्ह व पाठ्यसामग्री का वितरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



