इस साल मुश्किल है अब रीट परीक्षा!

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट की परीक्षा अब इस वर्ष संभव नहीं लग रही। इसका कारण है कि नई रीट के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं। अगर सरकार जून-जुलाई में भी रीट भर्ती प्रक्रिया शुरू करती है तो सितंबर तक आवेदन ही लिए जाएंगे और परीक्षा जनवरी-2024 से पहले संभव नहीं लगता। 

सरकार ने रीट की आखिरी परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए 23 व 24 जुलाई 2022 को कराई थी। इसका परिणाम 29 सितंबर 2022 को जारी की। रीट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी से 1 मार्च तक ली जा रही ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पदों की भर्ती परीक्षा में बैठ रहे हैं। शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रदेश के 10 लाख से अधिक बेरोजगार रीट का इंतजार करते हैं। सरकार द्वारा 2011 से 2022 तक आयोजित कराई रीट परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। इन परीक्षाओं में राजस्थान व अन्य राज्यों के 70 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए। इनमें से करीब 40 लाख अभ्यर्थी पात्रता प्राप्त कर सके। राज्य में वर्ष 2011 व 12 और 21 व 22 को छोड़ कर अन्य सालों में लगातार रीट के आयोजन नहीं हुए। आचार संहिता से पहले ही हो सकती है घोषणा राज्य में यह चुनावी वर्ष है। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लगने से पूर्व ही रीट की घोषणा कर सकती है। इस बात के कम ही संकेत लग रहे हैं। यदि सरकार अगले कुछ महीनों में रीट की घोषणा करती भी है तो इस सरकार के कार्यकाल में रीट परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा कराना भी संभव नहीं लग रहा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के मुताबिक, अभी ग्रेड थर्ड शिक्षकों के 48 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई जा रही है। इसके बाद समीक्षा की जाएगी। यदि पद रिक्त रहते हैं और आवश्यकता होगी तो नई रीट की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *