भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए एकीकृत मतदाता सूचियों की सॉफ्टकॉपी मंगलवार यानी 8 नवंबर को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वितरित की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल कुमार ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। नामांकन पत्रों की छंटनी प्रक्रिया का भी काम भी मंगलवार को पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 नवम्बर है। जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार ने बताया कि 2 नवंबर को ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा चुका है, जिसमें जिले कि पांचो विधानसभाओं के रिटर्निग अधिकारियों को मशीनों का आवंटन किया जा चुका है। जिले में कुल 7 लाख 29 हजार 348 पुरुष मतदाता तथा 6 लाख 66 हजार 580 महिला मतदाता एवं 28 ट्रांसजेंडर मतदाता सहित कुल 13 लाख 95 हजार 956 पंजीकृत मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिले में हनुमानगढ़ विधानसभा में सर्वाधिक 2 लाख 97 हजार 552 मतदाता तथा सबसे कम संगरिया विधानसभा में 2 लाख 45 हजार 907 मतदाता पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त पीलीबंगा विधानसभा में 2 लाख 96 हजार 790 मतदाता, नोहर विधानसभा में 2 लाख 80 हजार 702 मतदाता, भादरा विधानसभा में 2 लाख 75 हजार 005 मतदाता पंजीकृत है ।
80 वर्ष से अधिक 24723 मतदाता करेंगे मतदान
जिले में 80 वर्ष से अधिक 9 हजार 257 पुरुष मतदाता, 15 हजार 465 महिला मतदाता एवं 1 ट्रांसजेंडर मतदाता सहित कुल 24,723 मतदाता पंजीकृत है । जिले में 61 हजार 149 नवीन मतदाता 18 वर्ष से 19 वर्ष तक के पंजीकृत है, जिनमें से 36,376 पुरुष और 24,773 महिला मतदाता पंजीकृत है ।
19 वर्ष से कम उम्र के पंजीकृत मतदाताओं में सर्वाधिक संख्या नोहर विधानसभा में 13 हजार 905 मतदाताओं कि है। जिले में कुल 16601 दिव्यांगजन मतदाता पंजीकृत है, जिनमें से 9959 महिलाएं तथा 6642 पुरुष मतदाता पंजीकृत है। जिले में सर्वाधिक दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या पीलीबंगा विधानसभा में 4112 पंजीकृत है ।
पीलीबंगा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान केंद्र
जिले में 80 वर्ष से अधिक 9 हजार 257 पुरुष मतदाता, 15 हजार 465 महिला मतदाता एवं 1 ट्रांसजेंडर मतदाता सहित कुल 24,723 मतदाता पंजीकृत है । जिले में 61 हजार 149 नवीन मतदाता 18 वर्ष से 19 वर्ष तक के पंजीकृत है, जिनमें से 36,376 पुरुष और 24,773 महिला मतदाता पंजीकृत है ।
19 वर्ष से कम उम्र के पंजीकृत मतदाताओं में सर्वाधिक संख्या नोहर विधानसभा में 13 हजार 905 मतदाताओं कि है। जिले में कुल 16601 दिव्यांगजन मतदाता पंजीकृत है, जिनमें से 9959 महिलाएं तथा 6642 पुरुष मतदाता पंजीकृत है। जिले में सर्वाधिक दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या पीलीबंगा विधानसभा में 4112 पंजीकृत है ।
पीलीबंगा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान केंद्र
जिले में कुल 1297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1286 वास्तविक मतदान केंद्र तथा 11 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिले में सर्वाधिक मतदान केंद्र पीलीबंगा विधानसभा में 280 वास्तविक और 5 सहायक सहित 285 स्थापित किए गए है। इसके अतिरिक्त नोहर विधानसभा में 1 सहायक सहित 265 मतदान केंद्र, भादरा विधानसभा में 5 सहायक सहित 253 मतदान केंद्र, हनुमानगढ़ विधानसभा में 268, संगरिया विधानसभा में 226 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिले में मतदान कि प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए 650 मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन वेबकास्टिंग की जाएगी, जिनमें से सर्वाधिक हनुमानगढ़ विधानसभा में 167 मतदान केंद्र तथा इसके अतिरिक्त नोहर विधानसभा में 108 मतदान केंद्र, संगरिया विधानसभा में 130, पीलीबंगा विधानसभा में 125, भादरा विधानसभा में 120 मतदान केंद्र ऑनलाइन वेबकास्टिंग से जुड़ेंगे।