भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
हनुमानगढ़ जिले की पांचों सीटों के लिए 7 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस ले लिए। अब उम्मीवारों की अंतिम तस्वीर सामने आ गई है। अब 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। भादरा विधानसभा से निर्दलीय शीला, करण व मंजू ने नामांकन वापिस ले लिए। पीलीबंगा विधानसभा से जेजेपी के प्रत्याशी राजकुमार और संगरिया विधानसभा से निर्दलीय भीम राज सिंवर, हनुमानगढ़ विधानसभा से निर्दलीय सतीश कुमार और सावन कुमार पाईवाल ने नामांकन वापिस ले लिए। नामांकन वापसी के बाद भादरा में 10, हनुमानगढ़ में 13, नोहर में 9, पीलीबंगा में 6 व संगरिया में 12 प्रत्याशी मैदान में है।
हनुमानगढ़: विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजेश कुमार सिंगला, निरंजन सिंह, गणेश राज बंसल, मोहम्मद इमामदीन, मोहन सिंह, कानाराम, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से जगदेव सिंह, आम आदमी पार्टी से सचिन कौशिक, भाजपा से अमित सहू, बसपा से कैलाश, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विनोद कुमार, जय हिंद कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद रफीक, सीपीआईएम से रघुवीर सिंह मैदान में है।
संगरिया: सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेंद्र कुमार, गुलाब सिंवर, राजेश, जगजीत सिंह, शिव कुमार, आजाद समाज पार्टी से डॉ. परम नवदीप सिंह, बसपा से विजय कुमार, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से मेजर सिंह, आम आदमी पार्टी से संदीप सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभिमन्यु, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से अनुप्रीत कौर, भाजपा से गुरदीप सिंह मैदान में है।
भादरा: सीट से निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद, बलवान सिंह, बजरंग सिंह, जेजेपी से कार्तिकेय, आजाद समाज पार्टी से मुकेश कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजीत सिंह, आम आदमी पार्टी से रूपनाथ, बहुजन समाज पार्टी से रामनाथ शर्मा, सीपीआईएम से बलवान, भाजपा से संजीव कुमार मैदान में है।
नोहर: से निर्दलीय विनोद कुमार, घनश्याम, बसपा से राम प्रसाद, भाजपा से अभिषेक, आरएलपी से सी निरानाराम, राष्ट्रीय जनता सेना से राकेश कुमार, अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी से अरसेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमित, सीपीएम से मंगेज कुमार प्रत्याशी के तौर पर मैदान में।
पीलीबंगा: से बीजेपी से धर्मेंद्र कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विनोद कुमार, आरएलपी से सुनील कुमार, आम आदमी पार्टी से वीरेंद्र कुमार, बसपा से कालूराम, निर्दलीय रतिराम मैदान में है।