मोदी ही सिक्खों के परम हितैषी : नड्ढ़ा

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़. 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहाकि पंजाबी व किसान वर्ग को सबने ठगने का प्रयास किया है। पहली बार नरेंद्र मोदी के रूप में प्रधानमंत्री मिला जिन्हें पंजाबियों व किसानों से सच्चा प्यार है। जाट भवन में ‘किसान संगत’ को संबोधित करते हुए नड्ढ़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूब गीत गाए साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि विपक्ष सिर्फ दुष्प्रचार में जुटा हुआ है। मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। नड्डा ने कहा कि सिख गुरुओं ने भी अपनी शहादत देकर देश को एक रखने का काम किया। इसे कभी नहीं भुला सकते, लेकिन भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने सिखों के साथ राजनीति की। किसानों के नाम पर बड़े-बड़े नारे जरूर दिए गए। बड़ी-बड़ी बातें जरूर की गई, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान के लिए जमीन पर परिवर्तन लाने वाले काम किए। प्रधानमंत्री के दिल में सिख कौम के लिए प्यार है। वे उनका दर्द जानते हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने राजनीति नहीं की। उन्होंने करतारपुर कोरिडोर का निर्माण करवाया, उन्होंने गुरुवाणी को उर्दू, उड़िया, मराठी, हिंदी, गुजराती सहित 15 भाषाओं में रूपांतरित कर पढ़ाने का काम शुरू करवाया है। यूनेस्को में प्रधानमंत्री ने आग्रह किया है कि विदेशी भाषा में भी गुरुवाणी का रूपांतरण हो। 1984 के दंगा पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान की गई है। टूरिज्म के माध्यम से देश के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब को और विकसित करने की घोषणा की गई है। सिख कौम के लिए इतनी गहराई से काम करने वाला नरेन्द्र मोदी के अलावा कोई और नेता नहीं हो सकता। किसान संगत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सहप्रभारी विद्या, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष और विधायक राजेन्द्र राठौड़, सांसद निहालचन्द, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, गुरजंट सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा, आत्माराम सहित दोनों जिलों से पार्टी के अन्य नेता-पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत बदल गया है। आज देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन इस बात का दुख है कि राजस्थान के किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर पिछले चुनावों में छलावा हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव आने के समय कांग्रेस जादूगरी करती है। ऐसे लोगों की छुट्टी होनी चाहिए। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि कांग्रेस नेताओं को घर पर बैठाकर आराम दो और भाजपा नेताओं को काम दो। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसान जो देश का अन्नदाता है, उसके साथ किस तरह से लम्बे समय तक छल हुआ है, वह सबके ध्यान में है। उन्होंने राजनीतिक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने किए गए कामों पर किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि लम्बे समय से बहुत से लोग खुद को किसान नेता स्थापित करने में लगे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि किसानों के साथ बड़े-बड़े नारे जरूर दिए गए। बड़ी-बड़ी बातें जरूर की गईं, लेकिन धरती पर किसान की परेशानी को समझने वाले और धरती पर परिवर्तन लाने के लिए सही मायने में अगर किसी ने काम किया तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बात की जाए तो यह योजना पहले भी थी, लेकिन किसानों को इंश्योरेंस कंपनी से सिर्फ धोखा मिलता था।

नड्डा का नागरिक अभिनंदन
भाजपा अध्यक्ष का विभिन्न पंजाबी संगठनों सहित किसान प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। उन्होंने नड्डा का शॉल ओढ़ाकर, श्री साहब और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। इसके अलावा पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अग्रवाल महासभा (रजि.) संगरिया के अध्यक्ष और अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय जिंदल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके हनुमानगढ़ प्रवास के दौरान उनसे शिष्टाचार भेंट कर उन्हें अग्रसेन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, अग्रवाल कल्याण बोर्ड का गठन करने, अग्रोहा धाम का जीर्णोद्धार करने सहित एक मांग पत्र सौंपा और उन्हें भगवान अग्रसेन का मोमेन्टो भेंट किया। इस मौके पर चरणदास गर्ग, महासचिव अमित गर्ग, मोहित नागौरी, श्याम मित्तल, अविनाश बंसल, प्रदीप सिंगला, प्रमोद डेलू, हरि सिंह गोस्वामी, जसवीर नाथवाना मौजूद रहे। 

गुरूद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह के बाबा जस्सा सिंह धालीवाल, जसप्रीत सिंह जेपी, महंगा सिंह ढिल्लो, कश्मीर सिंह, दर्शन सिंह गिल द्वारा संयुक्त रूप से शॉल उढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इसी के साथ गुरूद्वारा सिंघ सभा हनुमानगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान इन्द्र सिंह मक्कासर, प्रेम सिंह कमरानी, देवेन्द्र सिंह खिण्डा, बलकरण सिंह, मोहन सिंह पटवारी, बलविन्द्र सिंह कमरानी मौजूद रहे। जाट भवन हनुमानगढ़ में जिला जाट समाज समिति की ओर से पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, जाट भवन अध्यक्ष इन्द्रपाल रणवां, जाट समिति अध्यक्ष जोतराम नोजल, देवदत भिडासरा, विनोद झूरिया, अनिल थोरी द्वारा शॉल उढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *