भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-भाजपा सहित कुल 80 राजनीतिक दल किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें कुछ ऐसे भी दल हैं जिनके नाम पहले नहीं सुने गए। एक दल का नाम ‘राइट टू रिकॉल पार्टी’ है। इसने भी 27 उम्मीदवार उतारे हैं। इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी ने 21 तो भारत आदिवासी पार्टी ने 27 और बहुजन मुक्ति मोर्चा ने 18 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। भारतीय टाइबल पार्टी और माकपा के 17-17, आरएलपी-78, आम आदमी पार्टी-86, शिवसेना व भारतीय जनता दल सहित 33 पार्टियों के चुनाव मैदान में महज एक-एक उम्मीदवार हैं। बसपा के 185 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। आरएलपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन के 124 उम्मीदवार मैदान में हैं। आपको बता दें, राजस्थान की 200 सीटों के लिए कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 737 निर्दलीय हैं।