भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल के समर्थन में दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लेने का एलान कर दिया। नगरपरिषद चेयरमैन के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे मनोज बंसल ने भी भाजपा छोड़कर गणेशराज बंसल को समर्थन देने की घोषणा की। एक होटल मे ंपत्रकार वार्ता कर तीनों नेताओं ने इस आशय की घोषणा की। गणेशराज बंसल ने तीनों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि जिन उम्मीदों के साथ उन्हें समर्थन दिया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
भाजपा नेता सावन पाईवाल ने कहा कि मैंने भाजपा कार्यकर्ता के नाते टिकट के लिए दावेदारी जताई लेकिन मेरा टिकट काट कर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के पुत्र अमित सहू को दे दिया गया। मेरे जैसे अनेक समर्पित कार्यकर्ता टिकट से वंचित रह गए। क्या निष्ठावान कार्यकर्ता केवल दरियां बिछाने के लिए ही हैं ? स्थापना के बाद से भाजपा वंशवाद के मुद्दे पर लगातार दूसरी पार्टियों को घेरती आई है लेकिन हनुमानगढ़ में अमित सहू को टिकट देकर वंशवाद को बढ़ावा दिया गया है। हनुमानगढ़ में भाजपा प्रत्याशी का चयन पूरी तरह गलत है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता शहजाद खान, सतीश शर्मा, वेदव्यास शर्मा, चंचल पारीक, विक्रम सिंह रामगढिय़ा, डॉ. प्रेम सिंह शेखावत, नवाब खान और अमित मिश्रा आदि ने भाजपा छोड़कर गणेश बंसल को समर्थन देने की घोषणा की।
आमजन नीति पार्टी के अध्यक्ष सतीश कुमार ने भी गणेशराज के समर्थन में चुनाव मैदान से हटने का एलान किया। सतीश कुमार ने कहाकि पार्टी अंबेडकर की सोच पर आधारित है। गणेशराज बंसल भी उसी सोच और विचारधारा का पोषण कर रहे हैं। बंसल ने जंक्शन में अंबेडकर चौक पर 41 लााख खर्च किए, अंबेडकर भवन के निर्माण पर करोड़ रुपए खर्च करवाए। यह सब बताता है कि ये सच्चे अंबेडकरवादी हैं, इसलिए हमने इनको समर्थन देने का एलान किया है।
भाजपा नेता सावन पाईवाल ने कहा कि मैंने भाजपा कार्यकर्ता के नाते टिकट के लिए दावेदारी जताई लेकिन मेरा टिकट काट कर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के पुत्र अमित सहू को दे दिया गया। मेरे जैसे अनेक समर्पित कार्यकर्ता टिकट से वंचित रह गए। क्या निष्ठावान कार्यकर्ता केवल दरियां बिछाने के लिए ही हैं ? स्थापना के बाद से भाजपा वंशवाद के मुद्दे पर लगातार दूसरी पार्टियों को घेरती आई है लेकिन हनुमानगढ़ में अमित सहू को टिकट देकर वंशवाद को बढ़ावा दिया गया है। हनुमानगढ़ में भाजपा प्रत्याशी का चयन पूरी तरह गलत है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता शहजाद खान, सतीश शर्मा, वेदव्यास शर्मा, चंचल पारीक, विक्रम सिंह रामगढिय़ा, डॉ. प्रेम सिंह शेखावत, नवाब खान और अमित मिश्रा आदि ने भाजपा छोड़कर गणेश बंसल को समर्थन देने की घोषणा की।
आमजन नीति पार्टी के अध्यक्ष सतीश कुमार ने भी गणेशराज के समर्थन में चुनाव मैदान से हटने का एलान किया। सतीश कुमार ने कहाकि पार्टी अंबेडकर की सोच पर आधारित है। गणेशराज बंसल भी उसी सोच और विचारधारा का पोषण कर रहे हैं। बंसल ने जंक्शन में अंबेडकर चौक पर 41 लााख खर्च किए, अंबेडकर भवन के निर्माण पर करोड़ रुपए खर्च करवाए। यह सब बताता है कि ये सच्चे अंबेडकरवादी हैं, इसलिए हमने इनको समर्थन देने का एलान किया है।