कुंवारों के लिए खुशखबरी! सीएम ने दिए संकेत!

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. चंडीगढ़.
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और एक प्रश्न सामने आ जाए कि ऐसा कौन सा राज्य है जहां पर सरकार कुंवारों को पेंशन देती है तो संभव है आपका मस्तिष्क कुछ देर के लिए चकरा जाए। लेकिन आप खुद को संभाल लीजिएगा। सब कुछ ठीक रहा तो सवाल भी पूछा जाएगा और उसका सही जवाब होगा हरियाणा। बस, कुछ महीने इंतजार कर लीजिए। संभवतः अगले महीने यह ऐलान भी हो जाए। दरअसल, चुनाव मोड पर हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार अब वोटर्स को आकर्षित करने की कवायद में जुटी हुई है। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम खट्टर से जब एक 60 साल का कुंवारा व्यक्ति पेंशन देने की मांग कर बैठा तो सीएम ने फौरन सहमति जताई। अब हरियाणा में 45 से 60 साल तक के कुंवारों को पेंशन देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पात्रता तय की जा रही है। एक पात्रता है अविवाहित व्यक्ति का सालाना आय 1.80 लाख से कम होना। हालांकि सरकार ने औपचारिक तौर पर पेंशन राशि को लेकर घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि यह राशि प्रति माह 2750 रुपए तक हो सकती है। सीएम के इस संकेत से हरियाणा के कुंवारों में उत्साह है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *