भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
लगातार बढ़ रही गैर बराबरी और लैंगिक विषमता के कारण समाज में महिलाओं के सम्मान और अस्मिता के समक्ष कई सवाल पैदा हो गए है। जब वे आज अपनी मेहनत और कठोर परिश्रम से अपने लिए नई जमीन तलाश कर रही हैं तो इसी सभ्य समाज की मानसिक जड़ता और विकृति के कारण उनकी ये कोशिश भी गवारा नहीं हैं। राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी सीमा हिंगोनिया ने यह बात कही। वे राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली एवं गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट, हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में ‘महिला स्वास्थ्य सशक्तिकरण के समक्ष शारीरिक, मानसिक और सामाजिक चुनौतियां’ विषयक नेशनल सेमिनार में रिसोर्स स्पीकर के तौर पर लैंगिक समानता एवं महिला संबंधी कानून विषय पर संबोधित कर रही थीं।
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस सेमीनार में हिंगोनिया ने खुल कर उन सभी मुद्दों पर बात की जिनको लेकर परिवारों में कई तरह की वर्जनाएं हैं। उन्होंने सवाल किया कि घर से बाहर पच्चीस साल की लड़की के साथ पांच साल के लड़के को क्या समझ के भेजा जाता है। हालांकि वो उसकी रक्षा करने में समर्थ नहीं होता। उन्होंने सामाज में व्याप्त कुरीतियों पर साफ़ शब्दों में कुठाराघात किया। हिंगोनिया ने यौन हिंसा, यौन विकार सहित उससे जुड़े क़ानून पर भी विस्तार से अपना पक्ष रखा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बदलाव के लिए खुद महिलाओं को आगे आना होगा।
सेमिनार में रिसोर्स स्पीकर के तौर पर सीनियर कम्यूनिकेटर और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा के इंस्टीट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी की निदेशक प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने वर्चुअल प्रजेंटेशन में महिला स्वास्थ्य सशक्तिकरण में संचार की भूमिका को रेखांकित किया।
प्रसिद्ध शिक्षाविद और एआईसीटीई, एमएचआरडी मिनिस्ट्री भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय लीलावती पुरस्कार विजेता डॉ. नेहा पांडे ने माइंड-बॉडी कनेक्शन-ए होलिस्टिक एप्रोच टू वूमन एम्पावरमेंट, जुबिन कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्रीगंगानगर की उप प्राचार्य डॉ. रूबी शर्मा ने वर्किंग वूमन एण्ड मेंटल हेल्थ, आदेश विश्वविद्यालय, भटिंडा के श्रवण एवं वाणी विभाग प्रमुख डॉ. गौरव तोमर एवं एसकेडी यूनिवर्सिटी के विशेष शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण ने स्वास्थ्य जागरूकता में एजुकेशन की भूमिका विषय पर अपने विचार साझा किये।
प्रसिद्ध शिक्षाविद और एआईसीटीई, एमएचआरडी मिनिस्ट्री भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय लीलावती पुरस्कार विजेता डॉ. नेहा पांडे ने माइंड-बॉडी कनेक्शन-ए होलिस्टिक एप्रोच टू वूमन एम्पावरमेंट, जुबिन कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्रीगंगानगर की उप प्राचार्य डॉ. रूबी शर्मा ने वर्किंग वूमन एण्ड मेंटल हेल्थ, आदेश विश्वविद्यालय, भटिंडा के श्रवण एवं वाणी विभाग प्रमुख डॉ. गौरव तोमर एवं एसकेडी यूनिवर्सिटी के विशेष शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण ने स्वास्थ्य जागरूकता में एजुकेशन की भूमिका विषय पर अपने विचार साझा किये।
लॉ कॉलेज राजस्थान विश्वविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंजू गहलोत ने बताया कि केवल महिला सशक्तिकरण पर 35 से अधिक कानून बने हुए हैं, लेकिन उनका क्रियान्वयन उतना कारगर नहीं हो पाता।
नागपुर से जानी-मानी कॉरपोरेट ट्रेनर शोभा धनवते ने वूमन फॉर वुमन एंड मैन फॉर वूमन विषय पर इन्वाइटेड स्पीकर के रूप में सहभागिता की।
सेमिनार का संचालन ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. संजय मिश्रा एवं को-कन्वीनर डॉ. अर्चना तंवर ने संयुक्त रूप से किया। कन्वीनर डॉ. स्वाति ओझा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
नागपुर से जानी-मानी कॉरपोरेट ट्रेनर शोभा धनवते ने वूमन फॉर वुमन एंड मैन फॉर वूमन विषय पर इन्वाइटेड स्पीकर के रूप में सहभागिता की।
सेमिनार का संचालन ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. संजय मिश्रा एवं को-कन्वीनर डॉ. अर्चना तंवर ने संयुक्त रूप से किया। कन्वीनर डॉ. स्वाति ओझा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा, वाइस चेयरपर्सन वरुण यादव, वाइस चांसलर प्रोफेसर आर एल गोदारा, प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर वैभव श्रीवास्तव, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ. शशि मोरोलिया, रजिस्ट्रार डॉ. सीएम राजोरिया, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. पवन वर्मा, डॉ. राजकुमार भाकर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. श्यामवीर सिंह, अनुज जुनेजा सहित सम्पूर्ण स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। सेमिनार का ज़ूम और यूट्यूब से सजीव प्रसारण किया गया।
सेमिनार में बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा के सुनील कुमार प्रदान किया गया. द्वितीय स्थान पर भी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अनुज कुमार एवं तीसरे स्थान पर एनएम पीजी कॉलेज, हनुमानगढ़ की अर्चना गोदारा को नकद राशि प्रदान की गई।
सेमिनार में बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा के सुनील कुमार प्रदान किया गया. द्वितीय स्थान पर भी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अनुज कुमार एवं तीसरे स्थान पर एनएम पीजी कॉलेज, हनुमानगढ़ की अर्चना गोदारा को नकद राशि प्रदान की गई।