भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में इन दिनों राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल चल रहा है। इसमें ललित कला अकादमी की पेंटिंग कार्यशाला भी चल रही थी। अचानक सीनियर आईएएस अधिकारी पूरन चंद किशन पहुंचे और बड़े कैनवास पर पेटिंग बनाकर फेस्टिवल में पहुंचे बच्चों को पेंटिंग की ट्रेनिंग देने लगे। आईएएस अधिकारी पूरन चंद किशन एक दशक से भी ज्यादा समय से चित्रकारी कर रहे हैं। कार्यशाला में उन्होंने सुबह से शाम तक पेंटिंग की ट्रेनिंग दी। पूरन चंद किशन 2005 बैच के आईएएस हैं। वर्तमान में वे स्किल, ऐंप्लायमैंट और एंटरप्रेन्योरशिप, डिजास्टर मैनेजमेंट और सिविल डिफेंस विभाग में सचिव है। इससे पहले वे धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़ जिलों में कलेक्टर भी रह चुके। कार्यशाला में उन्होने कहा कि उन्हें सादा जीवन पसंद है। किसी प्रकार का दिखावा नहीं चाहते। बस नई पीढ़ी को पेंटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं। अनौपचारिक बातचीत में कहा कि किसी भी तरह की पब्लिसिटी या चकाचौंध नहीं, बस कला की सेवा करना चाहते हैं। खास बात है कि पूर्णचंद किशन को बच्चों से बेहद लगाव है। वे अपने घर पर दस बच्चों को साथ रखते हैं। सबसे खास बात यह कि वे अविवाहित हैं।