भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ नगरपरिषद उप सभापति अनिल खीचड़ ने अविश्वास प्रस्ताव को पार्षदों का विशेषाधिकार बताया है। खीचड़ ने ‘भटनेर पोस्ट’ से कहा, ‘मैंने हमेशा लड़ाइयां लड़ी है। मजबूती के साथ अपना पक्ष रखना सीखा है। हार और जीत तो भगवान के हाथ में है। अगर संख्या बल उनके साथ है तो जो भी फैसला होगा, शिरोधार्य है। गुरुवार को हाईकोर्ट में फैसला होना है, न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करेंगे।