भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
दिसंबर महीने में रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। रेलवे ने करीब आठ ट्रेनों के 100 फेरों को निरस्त कर दिया है। माना जा रहा है कि संभावित कोहरे की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है। इसमें लालगढ़, सूरतगढ, हनुमानगढ़ से होकर दिल्ली, यूपी, बिहार व असम जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस भी शामिल है। दिसंबर से फरवरी तक ये ट्रेन प्रभावित रहेगी। रेलवे के मुताबिक, लालगढ़-डिब्रुगढ़ ट्रेन 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी। वहीं, डिब्रुगढ़-लालगढ़ दो दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी। यानी यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी मतलब सप्ताह में छह दिन ही चलेगी। रेलवे के इस फैसले से पूर्वांचल मूल के लोगों को बेहद परेशानी होगी।