भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग को लेकर राज्य भर में डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं और इधर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। इन आंकड़ों से चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है। राज्य में रविवार को 46 कोरोना के मामले सामने आए है। जो इस साल में अब तक सबसे ज्यादा है। प्रदेश में कुल कोरोना के 207 मरीज है। जिनका उपचार चल रहा है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 1711 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें उदयपुर में 2, सिरोही में 7, राजसमंद में 13, नागौर में 2, जोधपुर में 1, जयपुर में 6, बीकानेर में 4, भीलवाड़ा में 3, बारां में 2, अलवर में 1, अजमेर में 5 केस मिले है। वहीं 31 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि केरल व अन्य कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहें है। राजस्थान में मार्च में लगातार कोरोना के केस बढ़े है। ऐसे में चिकित्सा विभाग कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट मोड पर आ गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉनिटरिंग की जा रहीं है।