भटनेर पोस्ट न्यूज. नई दिल्ली.
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। अब वे संसद में पीएम मोदी व केंद्र सरकार पर बरसते हुए नजर नहीं आएंगे। लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस आशय की जानकारी दी है। राहुल केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। मानहानि मामले में सूरत की एक स्थानीय कोर्ट ने दोपहर 12.30 बजे राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी और फैसले के करीब 27 मिनट बाद उन्हें जमानत मिल गई थी जबकि अगले दिन 24 घंटे के भीतर उनकी संसद से सदस्यता रद्द कर दी गई। दरअसल, राहुल ने कहा था, ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।’