रक्तदाताओं को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में 13 अक्टूबर को जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सर्व समाज के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें सर्व समाज के लोग रक्तदान करेंगे।
सचिव अमरनाथ सिंगला के मुताबिक, शिविर में दुर्लभजी अस्पताल जयपुर की टीम रक्त संग्रहण का दायित्व संभालेगी। शिविर प्रभारी रोहित अग्रवाल ने बताया कि सबसे अच्छी बात यह कि रक्तदान करने वालों की करीब 11 से अधिक प्रकार की खून जांच की जाएगी जिसकी लागत करीब 2500 रुपए है लेकिन रक्तदाताओं के लिए यह निःशुल्क सुविधा है। सात दिन बाद उन्हें जांच रिपोर्ट भी दी जाएगी।
इसी के तहत शनिवार को सघन वृक्षारोपण अभियान व रविवार महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन चौक पर झण्डारोहण व शाम को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल ने समाज के लोगों को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उक्त आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल समाज समिति व अग्रवाल महिला समिति के समस्त सदस्य जुटे हुए है। इस मौके पर अध्यक्ष गणेशराज बंसल, सचिव अमरनाथ सिंगला, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल, अग्रवाल महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव रेणु सिंगला रक्तदान शिविर प्रभारी रोहित अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, मुकेश मित्तल और पार्षद अंजना जैन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *