मोदी मंत्रीमंडल में फेरबदल के संकेत, इन सांसदों के मंत्री बनने की चर्चा!

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
केंद्र सरकार मंत्रीमंडल विस्तार अथवा फेरबदल करने के मूड में है। ऐसे में राजस्थान से दो सांसदों को मं़त्रीमंडल में जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार मंत्रीमंडल में आखिरी फेरबदल करने वाली है। चूंकि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव है, इसलिए सियासी तौर पर यह तय है कि यहां पर केंद्र में प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। ऐसे में दो सांसदों का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। अब वह दो सांसद कौन होगा, इसमें संशय है। हालांकि सियासी गलियारे में राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा में से एक का चयन तय माना जा रहा है। वहीं लोकसभा सदस्य के तौर पर राहुल कस्वां और दीयाकुमारी में से किसी एक को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है। इस तरह मोदी सरकार राजस्थान में उम्र के हिसाब से एक बुजुर्ग यानी अनुभवी और एक युवा को मौका देकर सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर सकती है। गौरतलब है कि तिवाड़ी संघ के करीबी हैं और मीणा आदिवासी वोट साधने में माहिर हैं। वहीं, राहुल कस्वां मुखर सांसद माने जाते हैं जबकि दीयाकुमार महिला कोटे से मंत्री पद की कतार में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *