भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राहुल प्रकाश का एक ट्वीट चर्चा में है। इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया जा रहा है। दरअसल, आईपीएस राहुल प्रकाश ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले तो दो बदमाश हवा में पिस्तौल लहराते हुए खौफ पैदा करते नजर आ रहे हैं और फिर दूसरी तरफ उनके पैर टूटे हुए हैं और वे लंगड़ाकर चल रहे हैं। जाहिर है, आईपीएस राहुल प्रकाश ने संदेश देने का प्रयास किया है कि कानून का राज है और रहेगा भी। बदमाश किस्म के लोगों का ‘उपचार’ करने में पुलिस पूरी तरह सक्षम है। खास बात है कि राहुल प्रकाश ने ट्वीट में लिखा, पुलिस के सामने आरोपी झुकेगा भी और टूटेगा भी।‘ जानकारी के मुताबिक, आईपीएस राहुल प्रकाश ने जो वीडियो शेयर किया है वह सीकर का है। इस वीडियो में पैरों पर प्लास्टर बंधे दिख रहे बदमाश का नाम रविंद्र उर्फ बल्लू है। बल्लू ने 25 मार्च को कोटपूतली में रंगदारी को लेकर अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप संचालक पर फायरिंग की कोशिश की थी। इससे पहले दोनों ने एक हाथ में पिस्तौल लहराते हुए एक वीडियो बनाया था। इसके बाद रविंद्र और उसके दो साथी नीमकाथाना की तरफ आ गए। यहां उन्होंने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। एक बदमाश तो गाड़ी लेकर फरार हो गया, लेकिन रविंद्र और उसका एक साथी नीतीश खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने न सिर्फ पकड़ा बल्कि उनकी अच्छी ‘सेवा’ भी की।