भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से हनुमानगढ में रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 30 सितंबर यानी रविवार को टाउन के तेरा पंथ भवन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। अध्यक्ष गौरव बैद ने बताया कि इस दिन देश-विदेश में फैली 357 शाखाओं के माध्यम से एक अक्टूबर तक कारपोरेट जगत में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कैंप लगाने का बीड़ा उठाया है। इसको लेकर तेरापंथ युवक परिषद व अनुव्रत समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा एक बैनर का विमोचन किया गया।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष हरीश दफ्तरी, सचिव आनंद जैन, कोषाध्यक्ष गौरव जैन, सभा अध्यक्ष जंक्शन सुभाष बांठिया, सभा अध्यक्ष हनुमानगढ़ टाउन विनोद बाठिया, कमल बाठिया, सुरेंद्र कोठारी, ऋषभ जैन शान्तिलाल बैद, तेरापंथ युवक़ परिषद हनुमानगढ़ टाउन के अध्यक्ष गौरव बैद, उपाध्यक्ष हिमांशु डागा, मंत्री कमल बाठिया, सहमंत्री जीयेश बाठिया, व अन्य लोगों ने विमोचन किया। इस मौके पर ऋषभ कुंडलिया, पूर्व अध्यक्ष अनुराग, पारस राखेचा, अरिहंत चोरड़िया, पारस बोथरा, मनोज बैद, मुदित बोथरा आदि मौजूद थे। गौरव बैद ने कहाकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।