भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
आम आदमी पार्टी को ‘खास’ लोगों की तलाश है। इसी के दृष्टिगत ‘आप’ के राज्य चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने जाट महासभा के राजाराम मील से मुलाकात की। दोनों के बीच लंबी मंत्रणा हुई। माना जा रहा है कि पार्टी जाट वोटर्स को लुभाने के लिए जाट नेताओं पर ‘डोरे डाल रही है। राजाराम मील के साथ विनय मिश्रा की मुलाकात को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। काबिलेगौर है, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के साथ भी गठबंधन को लेकर बात हुई थी लेकिन हनुमान बेनीवाल आम आदमी पार्टी से अधिक कांग्रेस-बीजेपी के साथ गठबंधन को प्राथमिकता देने के पक्ष में हैं। अगर दोनों तरफ से संभावनाओं के द्वार बंद हो जाएंगे, इसके बाद ही अन्य दलों के साथ थर्ड फ्रंट बनाने पर विचार करेंगे। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपने स्तर पर माथापच्ची शुरू कर दी है।