जनता समझ गई दो परिवारों के फ्रेंडली मैच, क्यों बोले गणेशराज बंसल ?

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.

 हनुमानगढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गणेश राज बंसल का जनसंपर्क जोरों पर है। वे गांवों और शहर के वार्डों में निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं। अपने भाषण में वे कांग्रेस और भाजपा के परिवारवाद पर कटाक्ष करना नहीं भूलते। गणेशराज बंसल कहते हैं, ‘दो राजनीतिक परिवारों के फ्रेंडली मैच को पब्लिक समझ गई है। दोनों परिवारों को बढ़ावा देते आ रही भाजपा एवं कांग्रेस चाहे जो भी रणनीति बना लें। मतदाताओं की रणनीति दोनों परिवारों तथा दोनों पार्टियों पर भारी पड़ेगी। जनता ने रणनीति बनाकर वंशवाद को हराना और विकासवाद को विजयी बनाना तय कर लिया है।’ सुरेशिया, मक्कासर एवं वार्ड 37 रूपनगर में जन संपर्क अभियान के दौरान गणेशराज बंसल बोले-‘जब भी चुनाव आते हैं, दोनों परिवारों के नेता जीत हासिल करने की रणनीति बनाते हैं लेकिन इस बार मतदाताओं ने रणनीति बनाकर विकास को जिताने की ठान ली है। जनता का बदलाव का मूड भांपकर जहां चालीस साल से बारी-बारी से सत्ता हासिल करते आ रहे परिवारों में बौखलाहट है, वहीं बिचौलिये लोगों को बरगलाने की कोशिश मेें जुट गए हैं लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी क्योंकि लोकतंत्र में मतदाता सर्वाेपरि है।’
बंसल बोले-‘अब तक का अनुभव यह बताता है कि जीतने के बाद नेताओं को न विकास के वादे याद रहे हैं और न ही उन्होंने समस्याओं के समाधान की ओर ध्यान दिया। ऐसे नेताओं को इस बार जनता सबक सिखाएगी।’
गणेशराज के समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं की टीमें प्रचार में जुटी हुई हैं। ये टीमें घर-घर जा कर वोट मांग रही हैं। कार्यकर्ताओं ने धोलीपाल, 20 एलएलडब्ल्यू, टाउन के रूपनगर, रोड़ावाली आदि में घर-घर जा कर समर्थन की अपील की। महिलाओं की टोलियों ने दुर्गा कॉलोनी में घर-घर जा कर बंसल के लिए समर्थन मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *