“कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री देश के लिए खतरनाक’

भटनेर पोस्ट न्यूज. नई दिल्ली.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी की योग्यता पर सवाल उठाते हुए इसे देश के लिए खतरनाक बताया है। जेल में बंद सिसोदिया ने पीएम मोदी की डिग्रियों से जुड़े विवादों पर भारतीय जनता के नाम एक पत्र भेजा है। पत्र के मुताबिक, कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री का होना देश के लिए खतरनाक है। मोदीजी विज्ञान को नहीं समझते हैं। वे शिक्षा के महत्व को नहीं समझते हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री रहे सिसोदिया ने दावा किया कि पिछले कुछ सालों में 60 हजार स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पत्र में सिसोदिया ने लिखा, ‘भारत की प्रगति के लिए एक शिक्षित प्रधानमंत्री होना आवश्यक है। पीएम जब यह बात कहते हैं कि गंदी नाली से गैस निकाल कर चाय बनाई जा सकती है तब मेरा दिल बैठ जाता है।’ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने पीएम मोदी की संवैधानिकता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा, ‘चूंकि देश के पीएम कम पढ़े लिखे हैं इसलिए दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष उनको गले लगाकर न जाने कितने कागजों पर साइन करवा लेते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री जी तो समझ ही नहीं पाते क्योंकि वो तो कम पढ़े-लिखे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *