भटनेर पोस्ट न्यूज. नई दिल्ली.
राहुल गांधी। नरेंद्र मोदी। अडाणी और अंबानी। संसद में यही चार मसले रह गए हैं। विपक्ष अडाणी प्रकरण में जेपीसी की मांग पर अड़ा है तो पीएम नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने अडाणी के मसले पर चुप्पी साध रखी है। विपक्ष उनके मुंह खुलवाने पर आमादा है। इस बीच, आज संसद के सुबह के सत्र में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने अडाणी मामले पर जेपीसी की मांग और राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर हंगामा किया। वहीं भाजपा के सांसदों ने राहुल गांधी से माफी को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए। दो बजे दोबारा शुरू हुई राज्यसभा और लोकसभा की कार्रवाई नारेबाजी के बीच बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में अध्यक्ष के तौर पर रमा देवी ने कुर्सी संभाली। लेकिन विपक्षी सांसद ’सेव डेमोक्रेसी’ के पोस्टर लहराने लगे। कार्रवाई के बीच कुछ सांसदों ने ’मोदी जी शर्म करो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद लोकसभा भी बुधवार 29 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।