भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
जरा सोचिए, अगर कोई प्रधानमंत्री किसी मंदिर के दानपात्र में सीलबंद लिफाफा रखे तो देखने वालों में इस बात की उत्सुकता लाजिमी है कि आखिर उसमें कितने रुपए होंगे? भीलवाड़ा असींद क्षेत्र के मालासेरी देवडूंगरी पर भगवान देवनारायण मंदिर में ऐसा ही कुछ हुआ था। इसी साल जनवरी की 20 तारीख। प्रधानमंत्री मोदी देवनारायण महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने दानपात्र में सीलबंद लिफाफा रखा था। बताया जाता है कि दानपात्र में रखी राशि की गणना 20 सितंबर को प्रस्तावित थी लेकिन भक्तों की भीड़ को देखते हुए इसे टाल दिया गया। सोमवार यानी 25 सितंबर को दानपात्र खोला गया और राशि की गिनती हुई। इस दौरान दानपात्र में तीन लिफाफे मिले। तीसरा लिफाफा प्रधानमंत्री का था जिसमें कुल 21 रुपए निकले। बीस रुपए का एक नोट और एक रुपए का सिक्का। इस मौके पर कमेटी सदस्य मौजूद रहे। काबिलेगौर है कि पीएम का सीलबंद लिफाफा और राशि को लेकर खूब चर्चाएं हैं।