भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह ने कार्यकारिणी के सदस्यों को आगे की रणनीति के तहत क्षेत्र में अपनी सक्रियता और बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच रहे हैं उसके बावजूद भी हमें ब्लॉक स्तर तक नजर बनाए रखनी है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के जिन सदस्यों ने अपने सुझाव दिए हैं उन पर विचार किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें अमल में भी लाया जाएगा। आम आदमी पार्टी हर कार्यकर्ता की और जनता की पार्टी है यही एक मात्र ऐसा दल है जहां पार्टी के हर कार्यकर्ता को अपनी बात कहने का अधिकार है। इतना ही छोटे से छोटे कार्यकर्ता के सुझावों पर पार्टी विचार भी करती है। फिलहाल पार्टी की पहली प्राथमिकता है, राजस्थान की जनता को अरविंद केजरीवाल की गारंटियों से अवगत कराना। ताकि प्रदेश में आप की सरकार बनाकर राजस्थान को भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था जैसे अभिशाप से आजादी दिलाई जा सके।