





भटनेर पोस्ट डेस्क.
पंजाब में आई बाढ़ की आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हनुमानगढ़ की सामाजिक संस्था युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन ने सराहनीय पहल की है। फाउंडेशन द्वारा ₹21,000 की आर्थिक सहायता सिक्ख चैरिटी राहत कोष में दी गई है। इसके साथ ही आपातकालीन चिकित्सा सामग्री के रूप में 6 कार्टून दवाइयां भी पंजाब भेजी गई हैं।

फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रामगढ़िया ने बताया कि पंजाब में आई बाढ़ ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है। पंजाब निवासी हमारे ही भाई-बहन हैं। ऐसे संकट की घड़ी में उनकी मदद के लिए आगे आना हमारा प्रथम कर्तव्य है।’ वर्तमान में प्रभावित क्षेत्रों में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन डीज़ल, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री की भारी कमी बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए फाउंडेशन ने राहत कोष में ₹21,000 का चेक भेजा है ताकि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल जरूरतों को पूरा किया जा सके।

फाउंडेशन के सदस्य डॉ. भरत चावला द्वारा आपातकालीन मेडिकल सुविधा के लिए 6 कार्टून आवश्यक दवाइयों के भी भेजे गए हैं। इन दवाइयों को प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत राहत टीमों को सौंपा जाएगा, जिससे बाढ़ पीड़ितों को समय पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा सके।

इस अवसर पर विजय सोनी, गोविंद सोनी, हरप्रीत सग्गू और राजकुमार शर्मा सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज के हर वर्ग को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

युवा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन ने अपील की है कि अन्य सामाजिक संगठनों और नागरिकों को भी राहत कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग देना चाहिए, ताकि पंजाब में प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सामान्य जीवन में लौटने में मदद मिल सके।




