पत्रकार कॉलोनी पार्क पहुंची यूथ क्लब सोसायटी की टीम, जानिए…क्यों ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ यूथ क्लब सोसायटी के प्रतिनिधियों ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित पत्रकार कॉलोनी के पार्क में परिण्डे लगाए। क्लब के मंदीप सिंह, पुलिसकर्मी सुभाष मांझू, पत्रकार पुरुषोत्तम झा, विजय भोबिया, हिमांशु चौधरी व सृष्टि झा आदि ने परिण्डे बांधे और कहा कि इससे पक्षियों को राहत मिलेगी। यूथ क्लब सोसायटी के मंदीप सिंह ने कहाकि प्रचण्ड गरमी में पशु-पक्षियों को बचाना हमारा नैतिक दायित्व हैै। इसलिए इस तरह के छोटे-छोटे प्रयासों की जरूरत है। पत्रकार पुरुषोत्तम झा व विजय भोबिया ने कहाकि हर आदमी का दायित्व है कि घर के पास खेली रखें और उसमें नियमित रूप से पानी भरें ताकि पशुओं को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्होंने यूथ क्लब सोसायटी के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। गौरतलब है कि पार्क में पौधरोपण और देखरेख का जिम्मा पत्रकार पुरुषोत्तम झा ने बखूबी संभाल रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *